चंपावत:नाबालिग को अगवा कर ट्रक में बनाया हवस का शिकार, दो गिरफ्तार

चम्पावत जिले में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की से ट्रक में जबरन दुष्कर्म किया गया । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी फरार है।

चम्पावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ट्रक के अंदर दिया गैंगरेप की वारदात को अंजाम पुलिस के मुताबिक दिनांक 02.07.2024 को पीडिता के भाई ने थाना आकर सूचना दी कि आज दिनांक 02.07.2024 को मेरी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष को संजय भट्ट निवासी ग्राम अमोडी थाना चम्पावत, रविन्द्र उर्फ रविश निवासी कोट अमोड़ी थाना चम्पावत, योगेश ध्याल निवासी ग्राम कोट अमोड़ी थाना चम्पावत, द्वारा बहला-फुसलाकर घर से श्री अपने ट्रक कैंटर सं० पूण्यासा०ए०-1541 में बैठाया गया तथा छेड़-छाड़ की गयी। उक्त को देखते हुए अमोड़ी के ग्रामवासियों द्वारा ट्रक के दरवाजे खोलने की कोशिश की गयी तो मौका देखकर योगेश थ्वाल ट्रक से कूदकर भाग गया तथा ट्रक में बैठे संजय भट्ट व रविन्द्र उर्फ रविश मेरी नाबालिग बहन को लेकर चम्पावत की तरफ भाग गये तथा रास्ते में मेरी बहन को धौन के गधेरे में उतार कर ये लोग भाग गये जिन्हें आर्मी कैण्ट चम्पावत के पास ग्रामवासी अमोडी के स्थानीय लोगों द्वारा पीछा कर बमुश्किल रोका गया, रोकने पर रविन्द्र उर्फ रविश ट्रक से कूदकर भाग गया तथा संजय भट्ट को पकडकर कोतवाली चम्पावत में लाया गया कुछ समय उपरांत ही ग्राम अमोडी के स्थानीय लोगों द्वारा ही रविन्द्र उर्फ रविश को भी पकड़कर कोतवाली चम्पावत पर लाया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें