चौखुटिया -कमालुद्दीन नाम के शिक्षक ने किया छात्रा का अपहरण, बनाया हवस का शिकार

अल्मोड़ा से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चौखुटिया क्षेत्र में एक अतिथि शिक्षक ने छात्रा का अपहरण कर अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौखटिया क्षेत्र कि महिला ने मामले को लेकर तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी, लेकिन शाम होने तक भी वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने किशोरी की तलाश शुरू की. इस बीच उनके परिजनों ने बताया की उन्होंने छात्रा को कमालुद्दीन निवासी जसपुर के साथ बाइक में जाते देखा.

तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी पूर्व में छात्रा के ही स्कूल में अतिथि शिक्षक पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि रात में ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को दबोच कर जमकर धुनाई की थी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया था. पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

सम्बंधित खबरें