निकाय चुनाव: हल्द्वानी में मेयर पद के लिए 18, पार्षद पद के 266 फॉर्म बिके, एक ने किया नामांकन

हल्द्वानी में निकाय चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन मेयर पद के लिए 18 नामांकन पत्र बेचे गए, लेकिन केवल दीप चंद्र पाण्डे ने अपना नामांकन दाखिल किया। शहर के 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 266 फॉर्म बेचे गए, जिससे उम्मीदवारों में बढ़ती रुचि का संकेत मिलता है।

भवाली में भी रही हलचल

भवाली नगर पालिका में पहले दिन 47 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इनमें से 40 फॉर्म सभासद पद के लिए और 7 फॉर्म अध्यक्ष पद के लिए बेचे गए। एसडीएम बीसी पंत ने पालिका बैंकट हॉल में अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू करवाई। नामांकन 27 से 30 जनवरी तक किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जानकारी सार्वजनिक नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।

 

सम्बंधित खबरें