

देहरादून। अंजान व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहें। किसी भी लिंक पर निजी या बैंक की जानकारी साझा न करें। इसी तरीके से झांसा देकर रायपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की लगातार दो वारदात हुई हैं। एप डाउनलोड कराने के बहाने 6.62 रुपये उड़ाए I
रायपुर में रहने वाले बलबीर नेगी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से आई कॉल पर योनो एप डाउनलोड कराने का झांसा दिया गया। इसी बहाने उनके बैंक खाते से 6.62 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि साइबर ठगों ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी और बैंक संबंधी जानकारी साझा कर दी। उसके बाद खाते से नौ सितंबर को अलग-अलग समय में आरटीजीएस के माध्यम से किसी दूसरे के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर हो गए। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।