हल्द्वानी: राजकीय महाविद्यालय गौलापार में प्रवेशार्थियों की काउंसलिंग 17 जुलाई से होगी

हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार में सोमवार को महाविद्यालय के सामान्य प्रशासन, प्रवेश समिति एवं अन्य संबंधित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अंतर्गत लागू होने वाले नवीन पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग दिनांक 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक महाविद्यालय परिसर में की जाएगी। काउंसलिंग कार्य महाविद्यालय के प्राध्यापक करेंगे।

 

सम्बंधित खबरें