CS ने 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा किया तलब, सात दिन में मांगी रिपोर्ट

सीएम धामी द्वाका चार जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा मांगने के बाद अब सरकार ने प्रदेश में जमीन खरीद की जांच को बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी 13 जिलों से 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा तलब किया है।CS ने 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीद का ब्यौरा किया तलबसीएस राधा रतूड़ी ने प्रदेश में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का सभी जिलों से ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने 12.50 एकड़ से भी ज्यादा जमीन के उपयोग का भी ब्यौरा मांगा है। मुख्य सचिव ने सात दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इस से पहले सीएम धामी ने भी चार जिलों से रिपोर्ट तलब की थी। इसके साथ ही ये भी कहा था कि नियमों के विपरीत भूमि पाए जाने पर सारी भूमि सरकार में निहित होगी।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English