उत्तराखंड: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दादी-पोते की दर्दनाक मौत

थराली। ग्वालदम के पाटला तोक में बुधवार रात एक लकड़ी के घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 80 वर्षीय हरमा देवी और उनके 10 वर्षीय पोते अंकित की जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

 

ग्वालदम ग्राम पंचायत के पाटला तोक निवासी दिनेश गढ़िया अपने परिवार के साथ इस मकान में रहते थे। बुधवार रात दिनेश की मां हरमा देवी और बेटा अंकित घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, जबकि दिनेश, उनकी पत्नी और बेटी निचली मंजिल पर थे। रात करीब 10 बजे अचानक ऊपरी मंजिल में आग लग गई। लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

जब आग लगी, उस समय हरमा देवी और अंकित गहरी नींद में थे। उन्हें खतरे का आभास तक नहीं हुआ। कुछ देर बाद आग की लपटों और धुएं से घुटन बढ़ने लगी। इसी दौरान झुलसी हुई हरमा देवी दर्द से तड़पती हुई निचली मंजिल पर आ गिरी। यह देखकर दिनेश और उनकी पत्नी घबरा गए।

 

उन्होंने तुरंत अपने बेटे और मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ऊपरी मंजिल तक पहुंचना संभव नहीं था। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और दोनों को घर से बाहर निकाला गया।

अस्पताल में तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही गांववाले भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। किसी तरह दादी-पोते को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

गांव में छाया मातम

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। दिनेश गढ़िया और उनका परिवार गहरे सदमे में हैं। गांववालों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग की है।

 

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

 

Ad

सम्बंधित खबरें