भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बोहराकून के पास सड़क किनारे स्थित मंगलवार की शाम 7:30 बजे लघुशंका करते समय एक युवक की पैर फिसलने से खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पंकज बाला (30) पुत्र परिमल बाला निवासी दिनेशपुर, रुद्रपुर के दोस्त पंकज विश्वास ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे युवक की खोजबीन की। जांच के दौरान पंकज बाला मृत अवस्था में खाई में पड़ा था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव भीमताल सीएचसी में रखवा दिया गया है। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज बाला हल्द्वानी में पीओपी का काम करता था और वह शादीशुदा था।