देहरादून बड़ी खबर:राशन कार्ड के लिए सख्त हुए नियम, बैंक स्टेटमेंट और आय प्रमाणपत्र अनिवार्य

देहरादून– जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आने के बाद जिला पूर्ति विभाग ने अब नियमों को सख्त कर दिया है। विभाग द्वारा की गई जांच में 3,323 राशन कार्ड फर्जी पाए गए, जिसके बाद नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कड़ा बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉देहरादून: उम्मीदवार की पात्रता को लेकर न फैलाए भ्रामक सूचना

जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) केके अग्रवाल ने बताया कि अब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को परिवार की वार्षिक आय प्रमाणपत्र के साथ-साथ सभी सदस्यों के पिछले छह माह की बैंक स्टेटमेंट भी जमा करनी होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक द्वारा भी गोपनीय माध्यमों से परिवार की माली स्थिति की पुष्टि की जाएगी।

 

ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य:

परिवार की वार्षिक आय प्रमाणपत्र

सभी सदस्यों के छह माह की बैंक स्टेटमेंट

 

अन्य आवश्यक दस्तावेज जिनसे परिवार की आर्थिक स्थिति स्पष्ट हो

 

विभाग ने साफ किया है कि अगर किसी भी दस्तावेज या जांच में आर्थिक स्थिति निर्धारित मानकों से अधिक पाई गई, तो उस परिवार को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। यह कदम उन लोगों को रोकने के लिए उठाया गया है, जो झूठे दस्तावेजों के जरिए गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ ले रहे हैं।

विभाग का कहना है कि नई व्यवस्था से केवल पात्र लाभार्थियों को ही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें