

पात्र लाभार्थियों/अभिभावकों से ऑन www.nandagaurauk.in पर निम्न विवरणानुसार आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
वित्तीय वर्ष-2025-26 में जन्म वाले पात्र लाभार्थी के अभिभावक ऑन लाईन पोर्टल साईट -www.nandagaurauk.in पर आवेदन करेगें। (जन्म वाले लाभार्थी के आवेदन हेतु पोर्टल निरन्तर खुला है, जिसमें नियमानुसार जन्म के छः माह के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य है।
वित्तीय वर्ष-2025-26 में कंक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक अथवा राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने वाली पात्र बालिकायें 30 नवम्बर, 2025 तक ऑन लाईन पोर्टल साईट- www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकेगीं।
नोटः- “नन्दा गौरा योजना” अन्तर्गत योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अनिवार्य अर्हतायें एवं सामान्य अद्यतन दिशा-निर्देश विषयक समस्त शासनादेश ऑन लाईन पोर्टल साईट-www.nandagaurauk.in के साथ ही विभागीय वेबसाइड-WWW.WECD.UK.GOV.IN पर भी जनसामान्य के सुलभ सन्दर्भ हेतु उपलब्ध हैं। आवेदन करने से पूर्व सम्बन्धित शासनादेशों का संज्ञान अवश्य लिया जाय.।.