भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों के टिकट लगभग फाइनल कर दिये है। हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी हो सकते हैं उम्मीदवार टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट को टिकट दिये जाने की संभावना है।
सूत्रों की मानें तो रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का सर्वे रिपोर्ट के बाद टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। भाजपा जल्दी ही प्रत्याशियो की घोषणा कर सकती है।
टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह गढ़वाल से मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी,डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय हरिद्वार से मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक,स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरीनैनीताल से मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्लाअल्मोड़ा से मौजूदा सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, सज्जन लाल टम्टा के नाम भी शामिल रहे।