

आरटीई: छात्रों को निजी स्कूलों में प्रवेश का मिलेगा एक और मौका
देहरादून। प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेश का एक और मौका मिलेगा। प्रवेश के लिए 17 मई से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिक्षा महानिदेशक ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा, निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया के बावजूद करीब 50 प्रतिशत सीटें खाली हैं। कुछ निजी विद्यालयों ने इसके लिए समय पर विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया। ऐसे में प्रवेश से वंचित पात्र छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश की दूसरे चरण की प्रक्रिया अपनाए जाने का निर्णय लिया गया है। 17 मई को जिला स्तर से इसके लिए विज्ञप्ति निकाली जाएगी। 18 से 23 मई तक पोर्टल पर पहले से पंजीकृत विद्यालयों को अपडेट एवं नए विद्यालयों का पंजीकरण किया जाएगा।
