

देहरादून। प्रदेश में आपदा और भारी बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टी पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब आकस्मिक अवकाश पर लगी रोक को हटा दिया गया है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उत्तरकाशी के धराली में पांच अगस्त की आपदा के बाद शिक्षा विभाग ने छह अगस्त को अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों की छुट्टी पर अगले आदेश तक के लिए रोक का आदेश जारी किया था।