नगर की दो नाबालिग बहनों के एक साथ लापता होने पर रविवार को व्यापारियों और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि नाई का काम करने वाला युवक दोनों को बहलाकर साथ ले गया है। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजार बंद रखा। हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस का दावा है कि बरेली से दोनों बहनों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को सेटेलाइट स्टेशन बरेली से पकड़ा है,सह आरोपी की तलाश जारी है।
डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपी धारचूला आया था
बताया जा रहा है कि आरोपी डेढ़ वर्ष पूर्व बरेली से धारचूला आया था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वह धारचूला में एक किराए के मकान में रहता और काम के लिए रोजाना कालिका आवाजाही करता था।