गर्जिया मंदिर के टीले के ट्रीटमेंट को लेकर मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में सीएम पुष्कर धामी से मुला़कात की। उन्होंने मंदिर में लंबे समय से आ रही दरारों को ठीक कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को बताया कि गर्जिया माता मंदिर एक पौराणिक मन्दिर है और लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां टीलों की दरारों में बारिश के समय नुकसान के बचाने को प्लास्टिक के तिरपाल से ढका गया है। लेकिन यहां ट्रीटमेंट कार्य जल्द शुरू न हुआ तो टीले को खतरा हो सकता है। इस पर सीएम ने तत्काल सचिव आपदा प्रबंधन को बैठक लेकर मंदिर टीले के ट्रीटमेंट कार्य की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। वार्ता में मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्बे, विक्की रावत आदि मौजूद रहे।