अल्मोड़ा, 26 सितंबर 2024 जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज क्वारब में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का स्थलीय निरीक्षण किया। क्वारब में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार बार मलबा आने से मार्ग बाधित होता है। इसके दृष्टिगत उन्होंने आज यहां पहुंचकर अधिशाषी अभियंता एनएच महेंद्र कुमार को मार्ग बंद न हो इसके लिए स्थाई समाधान निकलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए निकट ही एक बैली ब्रिज स्थापित करने का भी प्लान बनाए, जिससे कि मार्ग अवरूद्ध होने की दशा में यातायात हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि पहाड़ी से मलबा गिरने से रोकने के लिए भी इसका तकनीकी समाधान निकलने पर कार्य किया जाए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल समेत अन्य उपस्थित रहे।