हल्द्वानी, 3 जनवरी 2025: हल्द्वानी शहर में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व एवं नगर कीर्तन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह योजना शोभा यात्रा की शुरुआत से समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
रोडवेज बसों का डायवर्जन
सभी प्रकार की रोडवेज बसों को, जब शोभा यात्रा ओके होटल से रोडवेज चौराहा के मध्य होगी, तब टीपी नगर तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा, और लालडांट तिराहा पर रोका जाएगा। शोभा यात्रा के पास आने पर सभी बसें रोडवेज स्टेशन तक पहुँच सकेंगी।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज और केमू की बसें नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से तीनपानी तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुँचेंगी। इसके अलावा, बालाघाट और कालाढुंगी रोड की बसें भी विशेष मार्गों का उपयोग करेंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास का प्रयोग करेंगे। वहीं, काठगोदाम क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले वाहनों के लिए भी डायवर्जन उपाय लागू किये गए हैं, जहाँ उन्हें विभिन्न तिराहों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ना होगा।
विशेष निर्देश: शोभा यात्रा के दौरान नैनीताल रोड पर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा, इससे यातायात में शीघ्रता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
यातायात प्रबंधन
शहर क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव के कारण बरेली और रामपुर रोड से आने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा और आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर आगे बढ़ेंगे।
पुलिस मुख्य सड़क मार्ग के दाहिनी ओर शोभा यात्रा के मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, जिससे नागरिक और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम बनी रहे। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इन परिवर्तनों का सम्मान करें और निर्धारित मार्ग का पालन करें।
नोट: नगर कीर्तन का मार्ग ओके होटल चौराहा से तिकोनिया और वापसी में सिंधी चौराहा से ओके होटल तिराहा तक निर्धारित है।