कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटकों से हुई हलचल, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8, लोगो में दहशत

बागेश्वर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटकों से हलचल हुई। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। शनिवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए। धरती के अंदर मौजूद प्लेटें आपस में टकराती रहती हैं जिसके चलते हर साल भूकंप आते हैं। भूकंप का साइंस समझने से पहले हमें धरती के नीचे मौजूद प्लेटों की संरचना को समझना होगा। भू-विज्ञान के जानकार और एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शिक्षक डाॅ गुंजन राय बताती हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है।

सम्बंधित खबरें