

हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को चार दिन के भीतर अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दो स्थानों पर अवैध निर्माण की पुष्टि हुई, जिस पर एडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमों का उल्लंघन कर शहर की व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
एडीएम राय ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि चिन्हित अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा, *“अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को कानून के ऊपर नहीं माना जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित मॉनिटरिंग करें और अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं।
प्रशासन की इस सख्ती से शहर में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है, जबकि आम नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।