उत्तर प्रदेश से इस वक़्त की बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली ख़बर के मुताबिक उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को जाली शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में आजीवन करावास की सज़ा सुनाई गई है, इसके साथ ही दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसके अदा नहीं किए जाने की स्थिति में अतिरिक्त सज़ा का प्रावधान अदालत ने किया है, वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी को करीब 36 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया था, इस मामले में पुर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 467/120बी/420/120/468/120 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि वे एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।