वॉकवे मॉल पर ₹50,000 जुर्माना, उपभोक्ता आयोग ने सुनाए अहम फैसले
नैनीताल जिला उपभोक्ता आयोग ने उपभोक्ताओं के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं।
1. वॉकवे मॉल पर कार्रवाई:
पार्किंग शुल्क लेने के बावजूद रसीद न देने और शुल्क की जानकारी स्पष्ट न करने पर मॉल पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया।
2. बीमा कंपनी पर जुर्माना:
बीमा कंपनी पर व्यावसायिक उपभोक्ता के हित में ₹2,50,000 हर्जाना और ₹25,000 अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया।
3. सिलाई मशीन विवाद:
खराब सिलाई मशीन के मामले में आयोग ने उपभोक्ता को ₹65,000 मुआवजा और ₹3,24,500 की मरम्मत लागत देने का आदेश दिया।
इन फैसलों से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है और उपभोक्ता अधिकारों को मजबूती मिली है।