श्रीमान उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ रेंज नैनीताल के दिशा निर्देशन मैं गौवंश स्क्वाड किच्छा उधमसिंहनगर की टीम द्वारा ग्राम थारु गौरीखेडा थाना सितारगंज में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो करघटिया रोड पर मस्जिद से आगे दूसरे घर में कुछ लोग घऱ के अन्दर गौकशी करते हुए मिले नाम पता पूछने पर
1- दानिश पुत्र मौहम्मद नूर
2- बिलाल पुत्र कय्यूम
3- मोनिश पुत्र मौहम्मद नूर
4-अनिश पुत्र अहमद नूर निवासीगण ग्राम थारु गौरीखेड़ा थाना सितारगंज जनपद उ0सि0नगर
5- अनीश बाबू पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी ग्राम फऱीदपुर थाना बहेडी जनपद बरेली बताया ।
इनके कब्जे से 116 किलोग्राम प्रतिबन्धित गौमांस मय गौमांस काटने के उपकरण सहित बरामद हुआ ।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए माल मय मुल्जिम के थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया । गौवंश टीम- 1- उपनिरीक्षक श्री प्रवीण सिंह2- हे0का0 दीवान नाथ महन्त3- का0 राजकुमार4- का0 नीरज शर्माबरामदगी –116 किग्रा गौवंशीय पशु का मांस मांस काटने के उपकरण-एक चापड़, एक सूजा, चार छुरी
गिरफ्तार अभियुक्त
1- दानिश पुत्र मौहम्मद नूर
2- बिलाल पुत्र कय्यूम
3- मोनिश पुत्र मौहम्मद नूर
4-अनिश पुत्र अहमद नूर निवासीगण ग्राम थारु गौरीखेड़ा थाना सितारगंज जनपद उ0सि0नगर
5- अनीश बाबू पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी ग्राम फऱीदपुर थाना बहेडी जनपद बरेली