पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष भूपेश जोशी ने गोजाजाली की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष भूपेश जोशी की द्वारा नगर निगम मैं नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और वार्ड 60 गौजाजाली बिचलि की मुख्य सड़क जो पुरानी आई.टी.आई. बरेली को तीनपानी काठगोदाम हाइवे से जोड़ती है उसकी जर्जर हालत और तीर्व मोड़ पर पुलिया के टूटने के विषय मैं ज्ञापन दिया गया।
नगर आयुक्त ने तुरंत सहायक अभियंता को कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर दिया है और आस्वस्त किया है की जल्द से जल्द पुनर्निर्माण किया जायेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें