![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240628-WA0006-780x470.jpg)
![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BarbellBlazeGym.jpeg)
क्षेत्रीय जन सुरक्षा एवं विकास समिति तल्ला दोरा घुघूती द्वारा क्षेत्र में भीषण जल समस्या एवं अनेक समस्याओं को लेकर मेन बाजार दौला में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन नौवें दिन द्वाराहाट के पूर्व विधायक श्री महेश नेगी जी की उपस्थिति में अनशन पर बैठे अनशन कारियों को जूस पिलाकर क्षेत्र के अपार जनसमूह की उपस्थिति में शासन द्वारा दिए गये आश्वासन के बाद महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों व क्षेत्रीय जनता की सहमति से स्थगित किया गया। नैथना देवी पेयजल पम्पिंग योजना फेज वन के पुनर्गठन से सम्बन्धित पत्रावली शासन स्तर पर गतिमान है। धरना स्थल पर उपस्थित क्षेत्र वासियों ने निर्णय लिया कि अगर हमारी समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
![Ad](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-HemaBhatt.jpeg)