

“28 मार्च से 31 मार्च 2024 को पंचकूला हरियाणा में होने वाली National mountain bike 🚲 Championship ,में “youth category”
( under 14) में budding biker भावेश मेहरा का चयन हुआ।

भावेश वर्तमान में White hall school मे पढ़ते है, और साइक्लिंग कोच मनीष वर्मा से साइक्लिंग की ट्रेनिंग लेते है चयन उपरांत भावेश के परिवार व सगे सम्बन्धी मे काफी खुशी है भावेश का सपना है कि वह एक अच्छे साइक्लिस्ट बन के अपने राज्य और देश का नाम भविष्य में रोशन करें ,भावेश के पिता इंदर सिंह मेहरा व्यवसाय करते है और माता ग्रहणी है । चयन उपरांत परिजनों ने साइक्लिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों का आभार जताया है ।