हल्द्वानी से गुमशुदा छात्रा के साथ दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा स्कूल के लिए निकली लेकिन इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला। छात्रा के परिजनों ने काफी खोजबीन की बच्ची का कहीं पता ना चलने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले नाबालिग छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया। इसके बाद छात्रा ने पुलिस को आपबीती बताते हुए कहा कि उसके साथ दिल्ली के एक होटल में पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में दुष्कर्म के आरोप की पुष्टि के बाद दिल्ली के उक्त होटल की सीसीटीवी फुटेज और पांचो आरोपियों की आईडी के आधार पर सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते चलें नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।हल्द्वानी सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया की नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी का मामला मुखानी थाने में दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस की टीमों द्वारा छात्र की तलाश जारी थी। पांच दिन पहले छात्रा को दिल्ली से बरामद किया गया है। नाबालिग छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
वही मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के पांचो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपियों में से तीन महाराष्ट्र और दो दिल्ली के बताए जा रहे हैं।