

BSF Constable Tradesman Online Form 2025 :सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 25 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 25 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी के तहत पुरुषों के लिए 3406 और महिलाओं के लिए 182 पद आरक्षित हैं। भर्ती टेलर, कुक, स्वीपर, वाशरमैन, नाई, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन सहित विभिन्न ट्रेड्स में निकाली गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए ट्रेड टेस्ट भी आयोजित होगा, जबकि कुछ ट्रेड्स जैसे कि कुक, वेटर, कारपेंटर आदि के लिए ट्रेड टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही फिजिकल स्टैंडर्ड्स भी तय हैं। चयन प्रक्रिया में PST, PET, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में जीके, मैथ्स, हिंदी/अंग्रेज़ी और एनालिटिकल एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे।
सफल अभ्यर्थियों को 21,700 से 69,100 रुपये के बीच सैलरी और अन्य सरकारी भत्ते मिलेंगे। सामान्य/OBC/EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है, जबकि SC/ST/महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
फॉर्म भरने की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – वन टाइम रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फीलिंग और फीस पेमेंट। अभ्यर्थियों को सभी डॉक्यूमेंट्स निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन के लिए बीएसएफ की वेबसाइट पर विजिट करें।