

राज्य सरकार द्वारा अवैध मदरसो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज विकासनगर में बड़ी कार्यवाई देखने को मिली है। उच्चाधिकारियों के दिया निर्देश पर विकासनगर क्षेत्र के अवस्थित मदरसों का स्थानीय प्रशासन/ पुलिस/अल्पसंख्यक आयोग/मदरसा बोर्ड एवं उपजिलाधिकारी विकासनगर की संयुक्त टीम द्वारा भौतिक रुप से सत्यापन कर आज दिनाँक 01/03/25 को बिना पंजीकरण एवं नियमों के विरुद्ध संचालित किये जा रहे चार मदरसों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये उन्हें सील किया गया है।
(01) मदरसा दारे अरकम ग्राम ढकरानी (03 कमरे सील किये गये)
(02) मदरसा मशिहुल उलूम रहमानिया ग्राम ढकरानी (02 कमरे सील किये गये)
(03) मदरसा दावतुल हक ग्राम नवाबगढ़ (01 कमरा सील किया गया)
(04) मदरसा फैजुल उलूम ग्राम नवाबगढ़ (01 कमरा सील किया गया)
इसके अतिरिक्त ग्राम ढकरानी स्थित वार्ड नम्बर 11 मे एक अवैध रूप से निर्मित मस्जिद अब्दुल बासित हदीसन को भी टीम द्वारा सील किया गया।
