

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (हल्द्वानी) का कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में बुधवार को राज्यपाल ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, प्रो० नवीन चन्द्र लोहनी मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग में हैं। उन्हें अब कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो तक के लिए यूओयू का कुलपति नियुक्त किया गया है।