रुद्रपुर :कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा के दो नये वाहनों की भब्य लांचिंग।

महिन्द्रा “XUV-7XO”

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के दो नये वाहन पैट्रोल व डीजल में “XUV-7XO” एवं इलक्ट्रिक में “XEV-9S” की भव्य लांचिग मैं0 कुमार आटोव्हील्स प्रा0लि0, किच्छा बाईपास रोड रूद्रपुर में आज दिनांक 10-01-2026 को मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी श्री पंकज भट्ट, कमाण्डेन्ट 46 बटालियन पीएससी, कम्पनी के सीएमडी श्री शिव कुमार अग्रवाल जी, अभिषेक अग्रवाल जी, सौरभ अग्रवाल जी, शुभम अग्रवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबन्धक सेल्स द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों एवं कम्पनी के अभी तक की उपलब्धियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होने बताया कि महिन्द्रा ने अपने दो नये वाहन “XUV-7XO” एवं “XEV-9S” को बाजार में लान्च कर दिया है। इनकी बुकिंग 14 जनवरी से शुरू है।

उन्होने बताया कि “XUV-7XO” छः वेरियेंट AX, AX-3,AX-5,AX-7,AX-7T और AX -7L में उपलब्ध है। इसमें 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-2 लीटर डीजल इंजन आप्शन मिलते है। इसकी प्राइस 13-66 लाख से शुरू है।

 

महिन्द्रा “XUV-7XO” के स्माल पिक्सेल जैसे फांगलैप्स इसे काफी आकर्षक लुक देते है। महिन्द्रा “XUV-7XO” के टांप वेरियेंट में 19 इंच अलाय व्हील्स दिए गये है] जबकि इसके लोअर वेरियेंट में स्माल 18- 17 इंच अलाय और स्टील व्हील्स मिलेगे। इसका सबसे हाइलाइट फीचर नई ट्रिपल 12-3 इंच स्क्रीन है जो इसके डैशबोर्ड को एकदम मार्डन लुक देती है। इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाईमेट कंट्रोल, इुअल वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राईवर सीट, और कनेक्टेड कार फीचर्स का एक अपडेटेड सूट जैसे फीचर दिए गये है। सुरक्षा के लिए इसमंे 7 एअरबैग 6 स्टैण्डर्ड)’ एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इएससी), फ्रंट और रियर पार्किग सेंसर, आटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रानिक पार्किग ब्रेक और लेबल-2 एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंट सिस्टम एडीएएस) जैसे फीचर दिये गये है।

 

इसी तरह इलेक्ट्रिक वाहन “XEV-9S” एक नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक “SUV है। यह दमदार परफारमेन्स (लगभग 280php, 0-00 की रफ्तार 7 सकेण्ड में लंम्बी रेंज 500किमी तक ADAS और ट्रिपल स्क्रीन जैसी उन्नत सुविधाओं और बैटरी पैक के विकल्पों 59kWh, 70 kWh,79kWhके साथ इलैक्ट्रिक SUV बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में अपनी जगह बना रही है। इसके वेरियेंट में पैक वन अबव] पैक टू अबव, पैक थ्री, पैक थी अबव शामिल है। इसकी कीमत रू0 19-95 लाख से शुरू है।

 

संक्षेप में “XEV-9S” का लक्ष्य उन परिवारों के लिए जगह, प्रदर्शन और आधुनिक तकनीक का एक आकर्षक मिश्रण पेश करना है जो इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रूख कर रहे है और यह बडे ICE SUV और अन्य EV के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।

कम्पनी के निदेशकों द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही करते है इसी कारण हमारी गिनती इण्डिया के टाप डीलर्स में होती है। उनके द्वारा महिन्द्रा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेगे।

इस अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी एवं शोरूम के कर्मचारी, इन्श्योरेन्स व फाईनेन्स कम्पनी के अधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें