हल्द्वानी : नैनीताल जिले में 2 दिन का रेड अलर्ट जारी, विभागों को चौकन्ना रहने के निर्देश

हलद्वानी: भारत मौसम विभाग, देहरादून से दिनांक 30 जुलाई, 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनॉक 31.07.2024 से 01.08.2024 तक जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है (०) अतः इस अवधि में अतिवृष्टि / ओलावृष्टि/आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों संवेदनशील मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें