हलद्वानी:- 33 हजार क्यूसेक,पहुंचा गौला नदी का जलस्तर,24 घंटे अलर्ट मोड पर प्रशासन और पुलिस

हल्द्वानी:- आसपास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से मूसलधार बारिश हो रही है। जिसके चलते लगातार गौला बैराज का जलस्तर बढ़ रहा है। वर्तमान समय में गौला बैराज का जलस्तर 33हजार क्यूसेक पहुंच गया है।

कल बैराज के सभी फाटक खोल दिए गए थे और पानी तराई के क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है आपको बता दे की तेज बारिश होने के कारण गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया की लगातार प्रशासन की टीमें गौला नदी के किनारे रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रही है। पुलिस के द्वारा भी लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह पानी बढ़ने पर किसी सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। फिलहाल प्रशासन की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा कल जनपद के अंदर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने की आदेश भी दिए गए हैं और हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English