हल्द्वानी। हाई स्कूल में फेल हुई एक छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि परिजन उसे विषपान के बाद एसटीएच हल्द्वानी लेकर पहुंचे लेकिन यहां चिकित्सक काफी प्रयासों के बावजूद उसे बचा नहीं सके।
मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया ने मामले की पुष्टि की है। संजय नगर बिन्दुखत्ता निवासी 16 वर्षीया शानू आर्या हाईस्कूल की छात्रा थी। 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आया था और शानू इसमें फेल हो गई। इसके बाद वह गुमसुम हो गई थी। बुधवार की शाम लगभग छह बजे उसने विषैला पदार्थ निगल लिया।
छात्रा तबियत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।