हल्द्वानी: दो लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसओजी और मंगल पड़ाव पुलिस ने बिछाया जाल

हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला ग्राउंड के पास से 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति से लेकर आए थे, जो ढकिया, उधमसिंह नगर का निवासी है। आरोपी इसे हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मामले की जांच अभी जारी है। अतुल सागर 21 वर्ष, निवासी ग्राम नूरपुर, पोस्ट ढकिया नंबर 1, थाना आईटीआई, जिला उधम सिंह नगर और बलविंदर सिंह (20 वर्ष), निवासी हजीरा गांव बरहनी, थाना बाजपुर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर , उनि दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी,अपर उनि मानसिंह, ललित श्रीवास्तव (एसओजी), संतोष बिष्ट,प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी कोतवाली शामिल रहे।बता दे कि हल्द्वानी पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और युवाओं को नशे से बचाने के लिए तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

 

Ad

सम्बंधित खबरें