हल्द्वानी – पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के लिए अपना घर बनाने के लिए हल्द्वानी सबसे मुफीद जगह लगती है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई अस्पताल और तमाम सुविधाओं को देते हुए पहाड़ से लोग हल्द्वानी आ रहे हैं पिछले तीन दशक में यहां की आबादी में एकाएक बढ़ोतरी हुई है और शहर का विस्तार हुआ है इन सब के बीच में बड़ी संख्या में भू माफिया भी पनप गए हैं। जो पहाड़ के लोगों को सिस्टम की मिली भगत से न सिर्फ धोखा दे रहे हैं बल्कि उनके पूरे जीवन की कमाई को भी लूट रहे हैं। भूमाफियाओं के खेल में पूरा सिस्टम उनका गुलाम है। जमीनों का खेल किस तरह खेला जाता है अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं यही नहीं कई भू माफिया एक जमीन को दो से तीन बार अलग-अलग लोगों को भी बेच रहे हैं इस तरह के मामले भी लगातार आए हैं। यही नहीं कुमाऊं कमिश्नर का जनता दरबार 80% जमीन के फ्रॉड मामलों से भरा रहता है।
और ज्यादातर मामलों में पहाड़ के गरीब भोले भाले पहाड़ियों को ठगा जाता है। और यहां के भू माफिया सिस्टम के अंदर घुसकर सिस्टम को दीमक की तरह खोखला करने में जुटे है। सिस्टम कैसे जमीनों के खेल में इंवॉल्व रहता है उसका ताजा मामला आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने उठाया है जिसमें कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमिं को तत्कालिन उपनिबन्धक, हल्द्वानी (प्रथम) द्वारा नियम-विरूद्ध सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम विक्रय-बैनामा किए जाने तथा तत्कालिन नायब तहसीलदार, पच्छिमी वृत्त हल्द्वानी द्वारा विधि-विरूद्ध उक्त भूमि को राजस्व अभिलेखों/खतौनी में सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम दर्ज किए जाने के संम्बध में शिकायती पत्र-
महोदय/महोदया, अनुसूचित जाति के व्यक्ति श्री देवराम, पुत्र-श्री तुला राम के नाम ग्राम-देवला तल्ला पजाया, परगना भावर छः खाता, तहसील हल्द्वानी के खाता सं0-05 के खेत सं0-151/1 मि० में रगबा-0.032 है० कृषि- भूमि दर्ज अभिलेख थी। श्री देवराम द्वारा अपनी उक्त कृषि भूमि को अकृषि घोषित कराने हेतु मा० न्यायालय सहा० कलेक्टर (प्रथम श्रेणी) भावर / परगनाधिकारी हल्द्वानी के समक्ष ज०वि० एवंभू०सु०अधि० की धारा-143 के अन्तर्गत राजस्व वाद संख्याः 22/1700, 2015-16 दायर किया गया। अपने उक्त वाद में अनुसूचित जाति के वादी श्री देवराम द्वारा अपनी उक्त भूमि को स्वंय के प्रयोजन हेतु अकृषि घोषित कराने तथा अकृषि घोषित होने की स्थिति में उक्त भूमि किसी अन्य जाति के व्यक्ति को विक्रय नहीं करने का शपथपत्र मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। राजस्व वाद संख्याः 22/1700, 2015-16 में मा० न्यायालय-सहा० कलेक्टर (प्रथम श्रेणी) मावर / परगनाधिकारी हल्द्वानी द्वारा “प्रश्नगत कृषि-भूमि को सामान्य जाति के व्यक्ति को भूमि विक्रय नहीं करने के प्रतिबन्ध के साथ अपने आदेश दि०-20.02.2016 के माध्यम से अकृषि घोषित किया गया।
राजस्व वाद संख्याः 22/1700, 2015-16 में मा० न्या०-सहा० कलेक्टर (प्रथम श्रेणी) भावर / परगनाधिकारी हल्द्वानी द्वारा जारी उक्त आदेश तहसीलदार हल्द्वानी को माल अभिलेखों में संशोधन हेतु तथा उपनिबंधक हल्द्वानी को पंजीयन हेतु प्रेषित किया गया। मा० न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में तहसील हल्द्वानी के राजस्व अभिलेखों /खतौनी में उक्त कृषि-भूमि को अकृषि श्रेणी में संशोधित किया गया तथा सामान्य जाति के व्यक्ति को भूमि विक्रय नही करने हेतु लगाए गए प्रतिबंधों का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया।
उक्त प्रकरण में अनुसूचित जाति के भूस्वामी श्री देवराम द्वारा दिए गए शपथ-पत्र का तथा न्यायालय सहा० कलेक्टर (प्रथम श्रेणी) भावर / परगनाधिकारी हल्द्वानी द्वारा सामान्य जाति के व्यक्ति को भूमि विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन / अवमानना करते हुए तत्कालिन उपनिबन्धक, हल्द्वानी (प्रथम) द्वारा सामान्य जाति के एक व्यक्ति के नाम Jun 2017 में विक्रय-बैनामा किया गया, जो पूर्णतहः विधि-विरूद्ध है। तत्पश्चात तत्कालिन नायब तहसीलदार (पच्छिमी-वृत्त) हल्द्वानी द्वारा Apr 2021 में उक्त भूमि को विधि-विरूद्ध रूप से राजस्व अभिलेखों /खतौनी में सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया गया, जबकि पूर्व से ही प्रश्नगत भूमि के राजस्व अभिलेखों /खतौनी में सामान्य जाति के व्यक्ति को भूमि विक्रय नही करने हेतु लगाए गए प्रतिबंधों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था।