हल्द्वानी :(बड़ी खबर) भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में कल अवकाश रहेगा

हल्द्वानी: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एहतियात के तौर पर नैनीताल जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को सुरक्षित घर पर रखें और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। वहीं, आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

सम्बंधित खबरें