हल्द्वानी- रामलीला मंचन के दौरान चली गोली, भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

हल्द्वानी के कमलुवागांजा में हो रही रामलीला मंचन के दौरान भाई ने अपने ही भाई को गोली मार कर हत्या कर दी, इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर रामलीला में मौजूद लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया है। मृतक पेशे से वकील है, जिसका नाम उमेश नैनवाल है। गोली मारने वाला उन्ही का भाई दिनेश नैनवाल है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते यह हादसा हुआ है। दोनो चचेरे भाई हैं। गोली मारने के बाद आरोपी दिनेश नैनवाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

सम्बंधित खबरें