हलद्वानी:-गोबर गैस टैंक की सफाई करने के दौरान दंपति की मौत…… परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गोबर गैस टैंक की सफाई करने के दौरान दंपति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक टैंक की सफाई कर रहा था और वह बेहोश हो गया पति को बेहोश देखते ही पत्नी भी टैंक में चली गई और इस दौरान वहां पर दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

दंपति मूल रूप से बदायूं जिले के रजऊ कस्बे के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से उनके परिवार में मातम का माहौल है और कोहराम मचा हुआ है। मुखानी के के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस गौशाला है वहां पर मटरू लाल काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। जगदीश के अनुसार आज रविवार की सुबह उन्होंने टैंक मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा सा गोमूत्र बच गया था जिसे साफ करने के लिए मटरू उतर गया और दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे बचाने के लिए पत्नी रानी उम्र 35 वर्ष भी टैंक में चली गई और बेहोश हो गई। दोनों को काफी मुश्किल से टैंक से बाहर निकाला और उसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया मगर वहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें