हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुकेश बोरा फरार चल रहा है। ऐसे में पुलिस अब उसकी घर की कुर्की करने जा रही है। नैनीताल हाईकोर्ट से मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका खारिज होने के बाद मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ गई है। मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस मुकेश बोरा के करवरियों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत घर के बाहर नोटिस चस्पा और उद्घोष की कार्रवाई की गई है। न्यायालय से धारा 83 के तहत अब कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत मुकेश बोरा की अब घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मुकेश बोरा फिर भी पुलिस को आत्म समर्पण नहीं करता है तो कोर्ट से आदेश लेकर मोस्ट वांटेड और इनाम घोषित किया जाएगा।गौरतलब है की नैनीताल दूध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने 3 सालों से शारीरिक शोषण करने और अपने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। अपनी गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल किया था। जहां हाईकोर्ट ने मंगलवार को याचिका को खारिज कर दिया है।
सम्बंधित खबरें
उत्तराखंड : मानवता हुई शर्मसार, पॉलीथिन में लपेटकर 6 दिन की मासूम को फेंका झाड़ी में,पुलिस जांच में जुटी
January 21, 2025
उत्तराखंड :नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 20, 2025