हल्द्वानी : ई-रिक्शा सत्यापन हेतु अंतिम मौका, इन तारीखों में रहे तैयार

हल्द्वानी : उपरोक्त विषयक नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी के पत्र संख्या I/ रीडर/2024-25 दिनाँक 02 जनवरी, 2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अन्र्तगत सत्यापन न करवाने वाले ऑटो/श्री व्हीलर, ई-रिक्शा वाहन स्वामियों / चालकों के सत्यापन सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

 

 

अतः उक्त के दृष्टिगत ई-रिक्शा यूनियन वाहन स्वामी एवं चालकों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया जाता है कि दिनाँक 24.02.2025, 25.02.2025, 27.02.2028 एवं 28.02.2025 तक शेष ई-रिक्शा वाहन स्वामी/चालकों के सत्यापन हेतु वाहन के सम्पूर्ण वैध प्रपत्रों एवं मय वाहन सहित प्रस्तुत होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा सत्यापन हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, उक्त अवधि के पश्चात् ई-रिक्शा सत्यापन नहीं किया जायेगा। उक्त सत्यापन कार्य निम्नवत् सम्पादित किया जायेगाः-

ई-रिक्शा वाहन स्वामी / चालकों का सत्यापन कार्य पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सम्पादित किया जायेगा।

सत्यापन हेतु आने वाले वाहनों को सम्भागीय परिवहन कार्यालय के मुख्य गेट से लगती बाहरी दीवार के निकट कतारबद्ध रूप से खड़ा किया जायेगा।

सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के कक्ष संख्या 20 से टोकन प्राप्त कर उसी दिवस में सत्यापन कार्य कराया जायेगा। यदि किसी वाहन स्वामी / चालक द्वारा टोकन प्राप्त करने के उपरान्त उसी दिवस सत्यापन नहीं कराया जाता है, तो उक्त वाहन स्वामी / चालक को अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

वाहन स्वामी एवं चालक पहचान के रूप में न्यूनतम 02 आईडी एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो भी प्रस्तुत करेंगे।

परिवहन विभाग से सत्यापन के उपरान्त प्रदत्त परिचय पत्र सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के निकटतम थाना/चौकी से पुलिस सत्यापन कराकर कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने पर ही रूट नम्बर का स्टीकर चस्पा किया जायेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें