हल्द्वानी: पांच दिवसीय हरेला पर्व के कार्यक्रम जारी, कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से बिखेरी चमक

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पांच दिवसीय हरेला पर्व के कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं।

जिसमें शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ कलाकारों ने कुमाऊंनी गानों की प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन जीता। जानकारी के अनुसार रंगारंग कार्यक्रमों में गायक सुनील कुमार ने जी रया जागी रया, यो दिना यो मासा गाकर दर्शकों को‌ मंत्रमुग्ध किया। वहीं गायक अमित गोस्वामी ने कैले बाजे मुरूली… और जय हो बद्रीनाथा… गाकर लोगों की आंखें नम कर दी।

इस मौके पर अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, सचिव देवेंद्र सिंह तोलिया, महासचिव यूसी जोशी, शोभा बिष्ट, पुष्पा संभल, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनोली, विमला सांगुड़ी, जया पाठक, डॉ. प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English