हल्द्वानी: उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस और यूपी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में ₹ 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी नैनीताल पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस का इनामी बदमाश है.अभियुक्त के विरुद्ध NCR दिल्ली, हरियाणा उत्तराखंड समेत राजस्थान में आधे दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा ने बताया कि
ईनामी/ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है आरोपी नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व हाल निवासी निडोली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में वर्ष 2002 धारा 398, 401 के तहत मुकदमा दर्ज है.
नैनीताल पुलिस टीम द्वारा जिला हापुड़ की सिंभावली थाने की टीम के साथ रविवार रात को दबिश दी गई जिस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस और फरार अभियुक्त के बीच मुठभेड के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में ईनामी को नवादा हापुड़ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी बदमाश के पास से एक अवैध तमन्चा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. आरोपी मोटरसाइकिल से भागने के फिराक में था इस मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी के ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में वर्ष 2002 में धारा 398, 401 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण ने बताया कि आरोपी बदमाश को रिमाइंड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है.