हल्द्वानी, नैनीताल!!
पिछले चार दिन से भीमताल स्थित पदमपुरी, बमेठा पुल के पास गधेरे में नहाते समय पैर फिसलने से तेज बहाव वाले पानी लापता सेवारत 9 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक सिपाही हिमांशु दफौटी पुत्र पूर्व सुबेदार पुष्कर सिंह दफौटी निवासी नयना विहार, बचीनगर, लामाचौड़ हल्द्वानी का आज तक कोई पता नहीं चल सका जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार खोजबीन में लगी है परंतु परिणाम अभी भी शून्य हैं। अभी तक सैनिक का कोई भी सुराग नहीं मिलने से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों की उदासीनता से चार दिन बाद भी उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि इसमें दिलचस्पी लेते तो शायद उनके बच्चे का सुराग पक्का मिल जाता। इसी निमित्त पूर्व सैनिकों का एक दल शोकाकुल परिवार से मिला और आश्वासन दिया की पूर्व सैनिकों का परिवार को हर संभव मदद जो भी उनसे बन पड़ेगा करने के लिए तैयार हैं और परिवार जनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर मेजर बीएस रौतेला, मेजर कुंवर भंडारी, कैप्टन सोबन सिंह भड़, कै. खुशाल सिंह महारा, कैं. राम सिंह, सु.में. गोविंद सिंह रावत, सु.में. खुशाल सिंह रावल, सु.में. कुंदन सिंह गड़िया, सु.में. राजेंद्र सिंह मेहरा, सु.में. मोहन सिंह नेगी, सु.में. प्रह्लाद सिंह परिहार, पूर्व सैनिक गोविंद अधिकारी, पूर्व सैनिक मोहन सिंह रौतेला आदि पूर्व सैनिक मौजूद थे।