

हल्द्वानी — नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्रों में विगत महीनों में घटित चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये के आभूषण, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।