हल्द्वानी : अब नही लगेगा जाम ,रोड से हटेंगी 101दुकाने

हल्द्वानी में आने वाले दिनों में जाम की समस्या ख़तम हो जाएगी | क्युकी जाम की वजह बनी 101 दुकाने , होटल सड़क किनारे से हटाये जायेंगे | जिसका रास्ता हाई कोर्ट ने साफ़ कर दिया है |

हाई कोर्ट से अतिक्रमण की जगह में आ रही दुकानों को झटका लगा है | हाई कोर्ट ने नया सवेरा सोसिसिटी की दायर याचिका पर सुनवाई पूरी कर दी है ;जिसके बाद प्रसासन ने राहत की सांस ली है | हल्द्वानी में मगंलपड़ाव से लेकर रोड वेज स्टेशन सड़क चौडीकरण के लिए 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाने का अभियान मामला हाई कोर्ट में विचार धिन होने की वजह से फिलहाल लटका हुआ था

वाही मगंल वार को हाई कोर्ट से याचिका निस्तारित होने के बाद प्रसासन यह अतिक्रमण हटाने की योजना शुरु कर दी है |सिटी मजि स्टेट ऐपि वाज्प्येई ने बतया की सरकारी संपती से पहेले ही अतिक्रमण हटाया जा चूका है ,अब जल्द है मंगल पड़ाव से लेकर रोड वेज तक निजी संपत्ति का अतिक्रमण हटाया जायेगा|

Ad

सम्बंधित खबरें