![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-14-10-40-36-37_7352322957d4404136654ef4adb64504-1024x579.jpg-780x470.webp)
![](https://thepigeonpost.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BarbellBlazeGym.jpeg)
भारी बारिश के चलते गौलापार सितारगंज टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाला गौला पुल खतरे की जद में आ गया है। गौला पुल के किनारे का हिस्सा (पुस्ता) टूटकर नदी में गिर गया है। ऐसे में यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज पुल का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी
बीते शाम के समय सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया था। इसके बाद पुल पर यातायात को बंद कर दिया गया था। आप देख सकते हैं वीडियो में गौला पुल के किनारे का हिस्सा टूट गया है और पुल को एक बार फिर से खतरा हो गया है।