

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक की बाइक सड़क पर खड़ी गायों के झुंड से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान अंकित किरौला पुत्र जसवंत सिंह के रूप में हुई है, जो लामाचौड़ का निवासी था और वहीं ढाबा संचालित करता था। घटना रविवार रात करीब 1 बजे की है, जब वह बाइक से घर लौट रहा था। ऊंचापुल के पास सड़क पर खड़ी गायों के झुंड से टकरा गया। अंधेरा अधिक होने के कारण वह झुंड को नहीं देख सका और सीधी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें 👉इस जिले में कल स्कूल रहेंगे बंद।
घायल अवस्था में अंकित को एक राहगीर अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी के अनुसार मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेने की मांग की है। मृतक के परिवार में एक वर्षीय बेटा और पत्नी हैं। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।