हल्द्वानीः यहाँ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,तीन मदरसे सील

कालाढूंगी: यहाँ पर सोमवार को तहसील और नगर प्रशासन ने कालाढूंगी में संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।

 

एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि वार्ड सात में स्थित मदरसा फैज-उल-उलूम एहले सुन्नत (जामा मस्जिद), वार्ड चार में मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान सोसाइटी (मोती मस्जिद), और वार्ड दो में रजा मदरसा अरबिया एवं मदरसा जामिया हबीबिया दरगाह शरीफ का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान इन मदरसों का पंजीकरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसी के चलते तीनों मदरसों को संचालकों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया।

 

वहीं, एक अन्य मदरसा जामिया हबीबिया दरगाह शरीफ (मदीना मस्जिद) के संबंध में प्रबंधक मो. मेहताब ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि यहां वर्तमान में कोई मदरसा संचालित नहीं किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की तालीम नहीं दी जाती।

 

 

इस कार्रवाई के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार और थानाध्यक्ष पंकज जोशी भी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें