सिडकुल औद्योगिक संस्थान में कार्यरत युवक नीरज कुमार पंत की हत्या कर शव शहीद स्मारक के पास फेंक दिया गया। वह 28 अक्टूबर से ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा था। उसके भाई हिमांशु पंत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
गुरुवार को शव मिलने की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मौके पर पहुंचे। नीरज पंत, 35 वर्ष, हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम के निवासी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों ने उसकी खोजबीन की थी, मगर पता नहीं चल पाया था। इधर बृहस्पतिवार को उसका शव रामेश्वरपुर गंगापुर रोड पर मिला था। उसके सिर पर चोटों के निशान मिले। जब पुलिस ने बजाज कंपनी से लेकर रुद्रपुर शहर तक कैमरे खंगाले तो पता चला कि नीरज नैनीताल रोड स्थित बार में गया था। इसके बाद वह रात को एक बजे डीडी चौक पर दिखाई दिया था। पौने घंटे बाद वह ई-रिक्शा पर बैठकर किच्छा बाईपास रोड पर जाता दिख रहा है। श्याम टाकीज तिराहे पर एक महिला भी वाहन में बैठती है। सुनसान जगह होने पर ये सड़क रात में कम इस्तेमाल होती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।