एसएसपी नैनिताल की सख्ती, सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाशचोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को वनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस नैनीताल* के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी की धड़पकड़ जारी है।पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर मो0सा0 चोर को चोरी की 12 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
दि0- 11/09/24 को वादी मुकदमा मेराजुद्दीन निवासी आजादनगर ला०न० 02 थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर आकर तहरीर वावत खुद की मोटरसाईकिल TVS APATCHE संख्या-UK 04 X 0759 रंग सफेद है जो दिनांक 09.09.2024 को घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने विषयक लाकर दाखिल की। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु० FIRNO-176/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अनिल कुमार के द्वारा सम्पादित की जा रही है, जिसके क्रम में अभिगणों की सुरागरसी पतारसी करते हुए चैकिंग के दौरान आवला गेट रेलेवे फाटक गौला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
गिरफ्तारी-1-कुबेर सिह उर्फ अमन पुत्र श्री सत्यपाल सिह नि0 हाईडिल कालोनी कालागढ जिला पौडीगढवाल उम्र 19 वर्ष, पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाईक चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है।2 – सलीम अली पुत्र स्व0 श्री सादिक अली नि० ग्राम टिब्बा लालपुर थाना किच्छा जिला उ0 सि० नगर उम्र – 22 वर्ष, पूर्व में किच्छा थाने से चाकू एंव कॉपर की चोरी करने में जेल गया है।3- ओम शर्मा उर्फ अंशु पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 डी 561 नंदग्राम गाजियाबाद उ० प्र० उम्र 20 वर्ष। मई 2024 को किच्छा थाने से टुकटुक की बैट्री चोरी में जेल गया था।